बिजली बोर्ड पेंशनर कल्याण संघ की मांग जल्द करें लंबित एरियर का भुगतान
नाहन, 13 जुलाई (हि.स.)।:सिरमौर जिला विद्युत बोर्ड पेंशनर कल्याण संघ की एक बैठक आज नाहन में आयोजित हुई। इस बैठक में जिला से बिजली विभाग के सेव निवृत कर्मचारियों ने भाग लिया और अपनी अनेक समस्याओं पर चिंतन किया। संघ के अध्यक्ष कमलेश पुंडीर में अध्यक्षता करते हुए कहा कि बोर्ड लगातार उनके वित्तीय लाभों को लेकर खामोश है उनके कई भत्ते २०१६ से लंबित पड़े हैं। ऐसे में पेंशनरों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बोर्ड को इनकी अदायगी जल्द करनी चाहिए।
कमलेश पुंडीर ने बतायाकि राज्य बिजली बोर्ड घाटे का रोना रहता है लेकिन अभीतक उनके लंबित पड़े वित्तीय लाभों की अदायगी नहीं हुई है। बोर्ड को इस और ध्यान देना चाहिए व् पेंशनरों को जल्द अदायगी की जानी चाहिए। जब बोर्ड स्मार्ट मीटरों पर इतना खर्च कर सकता है तो पेंशनरों के हक भी मिलने चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर / सुनील शुक्ला