home page

हिसार: रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं : नरसी राम बिश्नोई

 | 
हिसार:  रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं : नरसी राम बिश्नोई


Lहिसार, 1 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। रक्तदान एक महादान है और रक्तदान से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। प्रो. नरसी राम बिश्नोई मंगलवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर यूनिवर्सिटी यूथ रेडक्रॉस की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली के दौरान स्वयंसेवकों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने जागरूगता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुलपति ने स्वयंसेवकों को रक्तदान की महत्वता के बारे में जानकारी दी और विश्वविद्यालय की रेडक्रॉस इकाई के इस आयोजन की सराहना की। उन्होंने इस अवसर पर स्वयंसेवकों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए शपथ भी दिलाई। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी स्वयंसेवकों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

यूनिवर्सिटी यूथ रेडक्रॉस कोऑर्डिनेटर डॉ. महावीर प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर यूनिवर्सिटी यूथ रेडक्रॉस द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 130 स्वयंसेवकों ने जागरूकता रैली में बढ़-चढ़कर भाग लिया। यूथ रेडक्रॉस के फील्ड कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र श्योराण के नेतृत्व में रैली का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डा. महावीर प्रसाद, प्रो. सुजाता सांघी, प्रो. राजीव टमक, प्रो. अंजू गुप्ता आदि मौजूद रहे। रैली के आयोजन में सभी स्वयंसेवकों का योगदान एवं अनुशासन सराहनीय रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर