home page

हरियाणा में आने के लिए राहुल गांधी को हुड्डा से लेनी पड़ती है इजाजतः रवि शंकर प्रसाद

 | 
हरियाणा में आने के लिए राहुल गांधी को हुड्डा से लेनी पड़ती है इजाजतः रवि शंकर प्रसाद


पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले, हरियाणा में हुड्डा ही कांग्रेस, राहुल गांधी बंद कैमरे में मिलवा देते शैलजा ओर भूपेंदर हुड्डा का हाथ

हरियाणा की गारंटी से पहले हिमाचल की वित्तीय स्थिति पर लें जिम्मेदारी

रोहतक, 2 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को कौन समझाए वह गोहाना की जलेबियों की क्या अमेरिका में फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो राहुल गांधी हरियाणा की गारंटी लेने की बात करते हैं वह पहले हिमाचल में सरकार की वित्तीय स्थिति खराब होने के लिए जिम्मेदारी ले और साथ ही आरक्षण को लेकर राहुल गांधी स्थिति को स्पष्ट करें जबकि भाजपा ने भीमराव अंबेडकर को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और लैंड डील का पुराना संबंध, कांग्रेस में जमीन घोटाले होते थे, जबकि भाजपा ने आईटी सेक्टर मॉडल पेश किया। बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

दरअसल तीन दिन पहले सोनीपत के गोहाना में पहुंचे राहुल गांधी ने वहां की फेमस जलेबियां को लेकर प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी जलेबियां की फैक्ट्री अमेरिका में लगाना चाहते हैं, अब उन्हें कौन समझाए की जलेबी कढ़ाई में बनाई जाती है न की किसी फैक्ट्री में। रवि पर शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा कि हरियाणा में महिलाओं को कांग्रेस छलने का और धोखा देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वादे कर रही है और जहां पर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है वहां पर उन वादों को पूरा नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी 1500 महीना महिलाओं को देने की बात कही गई थी, लेकिन वहां वित्तीय स्थिति इतनी खराब हो गई कि मुख्यमंत्री को खुद सामने आकर कर्मचारियों को दो महीने बाद सैलरी देने की बात कही थी। पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा के 10 साल और कांग्रेस के दस साल को जांच कर ही लोग वोट दें, कांग्रेस ने दस साल में जमीन घोटाला किया तो भारतीय जनता पार्टी ने देश में आईटी मॉडल सेट किया। उन्होंने गुरुग्राम का जिक्र करते हुए कहा कि गुरुग्राम आईटी सेक्टर महारत हासिल किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि शैलजा को लेकर कम से कम वरिष्ठता के आधार पर ध्यान में कांग्रेस रखना चाहिए था, राहुल गांधी को स्टेज पर नहीं, बल्कि बंद कमरे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और शैलजा के हाथ मिलवाने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि उनके हाथ मिले हैं लेकिन दिल नहीं मिले है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल