हिसार : चार कट्टे, ज्वलनशील विस्फोटक व पटाखों सहित एक गिरफ्तार
हिसार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। अग्रोहा पुलिस ने अग्रोहा मोड़ स्थित सालासर किरयाना स्टोर से एक व्यक्ति को काबू कर चार कट्टे ज्वलनशील विस्फोटक पटाखे बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि अग्रोहा मोड़ स्थित सालासर किरयाना स्टोर में ग्रीन पटाखों के अतिरिक्त अधिक वायु प्रदूषण करने वाले पटाखों की बिक्री हो रही है।
सूचना के बाद पुलिस टीम अग्रोहा मोड़ स्थित सालासर किरयाना स्टोर पहुंची तो किरयाना स्टोर पर खड़ा एक युवक पुलिस टीम को देख भागने की कोशिश करने लगा। उसे काबू करके पूछताछ की तो उसने अपना नाम श्यामसुख निवासी सौरभ बताया।
किरयाना स्टोर की तलाशी लेने पर किरयाना स्टोर से अलग अलग प्रकार के नॉन ग्रीन अधिक वायु प्रदूषण वाले चार कट्टे पटाखे बरामद हुए। पुलिस ने बरामद पटाखे कब्जे में लेकर सौरभ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर