home page

नारनौल में फ्लाईओवर से गिरा डंपर, चालक की दर्दनाक मौत

 | 
नारनौल में फ्लाईओवर से गिरा डंपर, चालक की दर्दनाक मौत


नारनाैल, 7 दिसंबर (हि.स.)। रविवार सुबह यहां नेशनल हाईवे नंबर 148 बी पर गांव खानपुर के पास एक डंपर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। इस हादसे में डंपर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनीपत के गांव निजामपुर माजरा निवासी 40 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर को क्रेन से उठवाया। पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के निजामपुर माजरा गांव निवासी करीब 40 वर्षीय प्रदीप डंपर लेकर कहीं जा रहा था। जब वह अपने डंपर को लेकर नांगल चौधरी की ओर जा रहा था तो गांव खानपुर के जलेबी चौक के पास चालक डंपर से नियंत्रण खो बैठा। जिसके चलते डंपर फ्लाइओवर से नीचे जा गिरा। तेज धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तथा क्रेन मंगवाकर डंपर को हटवाया। जिसके बाद डंपर के नीचे दबे चालक प्रदीप को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला