home page

जींद : धमतान साहिब गुरुद्वारा में हाेगा श्री गुरु तेग बहादुर के शहीद शताब्दी समागम

 | 
जींद : धमतान साहिब गुरुद्वारा में हाेगा श्री गुरु तेग बहादुर के शहीद शताब्दी समागम


जींद, 1 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब की 350 साला शहीदी शताब्दी मनाएगी। गुरुद्वारा श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब धमतान साहिब में करवाए जाने वाले इस समागम को लेकर कुछ नई परियोजनाओं को भी हरियाणा कमेटी द्वारा हरी झंडी दी गई है। समागम की तिथि जल्द ही निर्धारित की जाएगी। यह जानकारी मंगलवार को हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने धमतान साहिब गुरुद्वारा का निरीक्षण करते हुए दी।

इससे पहले उन्होंने संत महापुरुष बाबा अमरीक सिंह पटियाला वाले, हरियाणा कमेटी सदस्य सतिंदर सिंह मंटा रसीदां, प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना के साथ गुरुद्वारा साहिब में होने वाले निर्माण कार्यों के लिए भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने संत बाबा अमरीक सिंह के साथ मिल कर लंगर हाल को ओर भी बड़ा करनेए कड़ाह प्रसाद के लिए काउंटर व इंटरलोक टाइल लगाने तथा फसल को बरसात से बचाने के लिए बड़ा शैड लगाने के लिए भूमि का चयन किया। जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने बताया कि समागम में सिख पंथ के प्रसिद्ध रागीए ढाडी व कविशरी जत्थों के साथ गुरबाणी कथावाचक संगत को गुरु इतिहास से जोड़ेंगे।

कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में तीन मंजिला सराएं बनाई जा रही है जबकि ऐतिहासिक गुरुद्वारा शीशगंज साहिब अंबाला शहर में भी प्रशासनिक भवन, कर्मचारियों के लिए रिहायशी कमरें, आनंद कारज हाल का काम जोरों से चल रहा है। इस दौरान गुरलाल सिंह रसीदां, हरियाणा कमेटी के अतिरिक्त सचिव राजपाल सिंह दुनियामाजरा, सतपाल सिंह ढाचर, उपसचिव रूपिंदर सिंह, बलजीत सिंह, जेई जसप्रीत सिंह, मैनेजर हरविंदर सिंह दनौली मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा