home page

गुरुग्राम: शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों का देश सदा ऋणी रहेगा: डॉ. विजय चौहान

 | 
गुरुग्राम: शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों का देश सदा ऋणी रहेगा: डॉ. विजय चौहान


-जिला वार मेमोरियल सिविल लाइन में शहीदों को किया गया नमन

गुरुग्राम, 7 दिसंबर (हि.स.)। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति हरियाणा द्वारा स्थानीय सिविल लाइन स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मारक, जिला वार मेमोरियल में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों को समाज के अग्रणी व्यक्तियों ने 10 मिनट उनका स्मरण करते हुए नमन किया। प्रत्येक माह के पहले रविवार को आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में समाज के अग्रणी लोगों की भागीदारी रही।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिक्षाविद् रॉयल गु्रप ऑफ शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह चौहान का स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति की ओर से स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा जिला वार मेमोरियल व स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर पुष्प चक्रअर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। ध्वजारोहण करके राष्ट्रीय गान गाया गया। उपस्थित समूह द्वारा सामूहिक रूप से वंदे मातरम, भारत माता की जय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे, स्वतंत्रता सेनानी अमर रहे के नारे लगाए गए। मुख्य अतिथि डॉ. विजय सिंह चौहान ने उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि देश सदैव नेताजी सुभाष चंद्र बोस, आजाद हिंद फौज अधिकारियों व सैनिकों द्वारा देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों का ऋणी रहेगा।

उनके बलिदान व शौर्य से ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमारे अपने शासन-प्रशासन व सरकार की स्थापना हुई। समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि डा. विजय सिंह चौहान को आजाद हिंद फौज का स्मृति चिन्ह देकर व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष कपूर सिंह दलाल, उपाध्यक्ष रोशन लाल यादव, समिति के प्रदेश प्रवक्ता एवं अध्यक्ष समन्वय समिति हरियाणा, चौधरी समरजीत सिंह व प्रदेश कोषाध्यक्ष लेखराज राघव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर