home page

गुरुग्राम: हत्या व लूटपाट केस में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर संदीप लाठिया दिल्ली से काबू

 | 
गुरुग्राम: हत्या व लूटपाट केस में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर संदीप लाठिया दिल्ली से काबू


-आरोपी पर विभिन्न पुलिस थानों में 11 केस हैं दर्ज

गुरुग्राम, 9 दिसंबर (हि.स.)। हत्या व लूटपाट के 11 केसों में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर संदीप लाठिया को गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली से काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि सेक्टर-17-18 पुलिस थाना की ओर से काबू किए गए आरोपी को पुलिस अदालत में पेश करके रिमांड पर लेगी, ताकि उसके और भी अपराधों का खुलासा हो सके।

जानकारी के अनुसार संदीप लाठिया मोस्ट वांटेड गैंगस्टर है और वह सोनीपत जिला के लाठ गांव का रहने वाला है। संदीप के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आम्र्स एक्ट सहित कई केस दर्ज हैं। जेल से जमानत पर आने के बाद वह फरार हो गया था। उसने वर्ष 2013 में मुंडलाना गांव के रहने वाले विनोद की गोली मारकर हत्या की थी। 2013 में ही उसने जींद जिला के ऐचरा गांव के रहने वाले विक्की व झज्जर के रहने वाले गजराज की भी गोली मारकर हत्या की थी। वर्ष 2017 में लाखनमाजरा से एक युवक का उसने अपहरण करके 20 लाख रुपये फिरोती मांगी थी। इसी साल उसने गांव बरोना में एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी। जनवरी 2018 में अपने गांव लाठ के निकट ही पुलिस पर जानलेवा हमला उसने किया।

पुलिस के अनुसार संदीप लाठिया तीन साल पहले 18 दिसंबर 2022 को गुरुग्राम के सुखराली गांव के सामुदायिक केंद्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने जब उसे पकडऩे का प्रयास किया तो वह फरार हो गया, लेकिन उसके तीन साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उसके साथियों से छह पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस पुलिस ने बरामद किए। जिस पर सेक्टर-17-18 पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर