सोनीपत: मारपीट कर जबरदस्ती रुपये ट्रांसफर कराने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
![सोनीपत: मारपीट कर जबरदस्ती रुपये ट्रांसफर कराने वाले चार आरोपी गिरफ्तार](https://vocaltv.in/static/c1e/client/111914/migrated/dfead3d09ae61d165671bf927daf6b95.jpg)
सोनीपत, 11 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
के थाना बहालगढ़ पुलिस ने मारपीट कर फोन से जबरदस्ती रुपये ट्रांसफर करने के मामले
में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी शनिवार को अदालत में पेश कर
पुलिस ने एक दिन का रिमांड लिया है। सोनीपत
के गांव बड़ौली निवासी शेखर ने 9 जनवरी 2025 को थाना बहालगढ़ में शिकायत दी थी कि वह
बिग बास्केट कुमासपुर में काम करता है। शाम को वह कंपनी से निकलकर खेवड़ा रोड पर मोटरसाइकिल
चला रहा था। मूंगफली की रेहड़ी के पास उसने मोटरसाइकिल रोकी। तभी 5-6 लड़के आए और फोन
दिखाने को कहा।
आरोपियों
ने शेखर से फोन दिखाने के बाद क्यूआर कोड स्कैन कर 16 हजार ट्रांसफर करवा लिए। इसके
बाद एक अन्य आरोपी ने 13 हजार रुपये ट्रांसफर कराने के लिए घर से रुपये मंगवाए। रुपये
ट्रांसफर करने के बाद उन्होंने शेखर के साथ मारपीट की और भाग गए।
थाना
बहालगढ़ की टीम ने उपनिरीक्षक समुद्र के नेतृत्व में आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार
किया। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस ने एक दिन का रिमांड लिया है। मामला भारतीय
दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज है। गिरफ्तार
आरोपी दीपक और संदीप निवासी लिवासपुर, सोनीपत, पंकज निवासी फतेहगढ़, उत्तर प्रदेश और
मोहम्मद सलमान निवासी दरभंगा, बिहार के रहने वाले हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना