जींद : संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान मुद्दों को लेकर की बैठक

जींद, 10 जून (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की बैठक मंगलवार को चौधरी घासी राम नैन किसान रेस्ट हाउस नरवाना में हुई। बैठक की अध्यक्षता मा. बलबीर सिंह, कंवरजीत चीका, हरजिंद्र सिंह नानूआना ने संयुक्त तौर पर की। बैठक में प्रदेश के किसानों के तत्कालिक मुद्दों, समस्याओं पर विचार करते हुए आगमी योजना बनाई गई। बैठक में निजामपुर में बिल्डरों द्वारा किसान को जिंदा जला कर मार देने की घटना का विरोध किया और शहीद किसान को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा।
संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा ने नौ जुलाई को देश की केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर होने वाली राष्ट्रीय हड़ताल को कामयाब करने का निर्णय किया गया। बैठक में आईएमटी रोजका मेव के आंदोलरत किसानों की मांगों का पुरजोर समर्थन किया गया। मोर्चा 12 जून को किसानों के मुद्दों पर कृषि निदेशक से मुलाकात करेगा। संयुक्त किसान मोर्चा पानीपत के निजामपुर में किसान बिजेंद्र के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय आंदोलन को भी समर्थन करता है।
किसान नेताओं ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों को उजाडऩे के लिए नीतियां बना रही है। पिछले साल नवंबर में जो नई कृषि बाजार नीति बनाई गई वो पूरी मंडी व्यवस्था को चौपट कर देगी और देश में प्राइवेट मंडियों का जाल फैल जाएगा। जिससे किसान को ना दाम मिलेगा ना खरीद की गारंटी। सरकार ने जो वादे किए थे जिसमें एमएसपी पर खरीद की गारंटी देने, बिजली कानून को रद्द करने, किसान मजदूर की कर्जा मुक्ति की मांगे को पूरा नहीं किया गया है। इसके साथ ही देश के मजदूरों पर चार लेबर कोड थांैप दिए गए। इन तमाम किसान मजदूरों के मुद्दों को लेकर नौ जुलाई को राष्ट्रीय हड़ताल को हरियाणा में कामयाब किया जाएगा और सभी जिलों में मजदूर संगठनों के साथ तालमेल कर सभी जिलों में बड़े प्रदर्शन किए जाएंगे। संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा ने बैठक में आईएमटी रोजका मेव के आंदोलनरत किसानों के मुद्दों का जिसमें उनका बकाया मुआवजा जारी करने, धोखे से किया गया एग्रीमेंट रद्द करने की मांगों का समर्थन किया है और सरकार से जल्द उनके मुद्दों को हल करने की मांग की है। बैठक में डा. सुखदेव जम्मू, सुखविंद्र रतिया, जोगेंद्र नैन, राजीव मलिक, करनैल सिंह, आजाद पालवां, आजाद मिरान सहित अनेक किसान नेता शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा