home page

रोहतक में पुलिस कर्मियों व महिला ने असल मालिक को लौटाए एक लाख

 | 
रोहतक में पुलिस कर्मियों व महिला ने असल मालिक को लौटाए एक लाख


रोहतक, 9 दिसंबर (हि.स.)। ईमानदारी आज भी लोगों में जिंदा है। ऐसा ही एक मामला उस वक्त सामने आया जब एक महिला को जमीन पर गिरे एक लाखे रूपये मिले और उसने ईमानदारी का परिचय देते हुए पुलिस से मदद मांगी और युवक की तलाश कर नकदी असल मालिक को लौटा दी। अपराध जांच शाखा वन प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि राजेश्वरी पत्नी मिश्री निवासी उतरप्रदेश को सीआईए-1 स्टाफ के बाहर जमीन पर एक लाख रुपये गिरे हुये मिले। राजेश्वरी ने ईमानदारी का परिचय देते हुये एक लाख रुपये सीआईए-1 स्टाफ की टीम के हवाले कर दिये। सीआईए वन स्टाफ की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये असल मालिक की पहचान के प्रयास किए गए। सीआईए वन स्टाफ की टीम व महिला राजेश्वरी ने ईमानदारी का परिचय देते हुये असल मालिक पवन निवासी चिन्योट कॉलोनी को एक लाख रुपये लौटा दिए। पवन ने राजेश्वरी व सीआईए वन स्टाफ की ईमानदारी की प्रसंशा की तथा दोनो का आभार भी व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल