पानीपत: प्रशासन गांवों में जाकर करेगा लोगों की समस्याएं दूर

पानीपत, 16 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम 18 अप्रैल को गांव ब्राहम्ण माजरा में रखा गया है। यह जानकारी उपायुक्त डॉक्टर विरेंद्र कुमार दहिया ने जिले के अधिकारियों को दी और कहा कि अधिकारी जन समस्याओं का करेंगे मौके पर समाधान करेंगे। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा गांव ब्राहमण माजरा में 18 अप्रैल को जाकर रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस रात्रि ठहराव में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि सभी विभागों के अधिकारी रात्रि ठहराव कार्यक्रम में पूरी तैयारी के साथ मौजूद रहेंगे व केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध करवायेंगे। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और जो भी समस्याएं लोगों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी उनका समाधान मौके पर ही किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा