home page

‘जनजाति युवानाद’ छात्र सम्मेलन में शामिल हुए खेल राज्य मंत्री जयरामभाई

 | 
‘जनजाति युवानाद’ छात्र सम्मेलन में शामिल हुए खेल राज्य मंत्री जयरामभाई


‘जनजाति युवानाद’ छात्र सम्मेलन में शामिल हुए खेल राज्य मंत्री जयरामभाई


सूरत, 9 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद–गुजरात प्रदेश द्वारा वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय में आयोजित त्रिदिवसीय प्रदेश जनजाति छात्र सम्मेलन ‘जनजाति युवानाद’ में खेल, युवा सेवा और सांस्कृतिक गतिविधियों एवं उद्योग विभाग के राज्य मंत्री जयरामभाई गामित सम्मिलित हुए।

जनजातीय क्रांतिकारियों, जननायकों और विरासत की अनोखी परंपराओं के प्रदर्शन तथा शिक्षा क्षेत्र में जनजाति विद्यार्थियों के सामने आने वाली चुनौतियों पर महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री ने जनजाति क्रांतिवीरों के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को आदिजाति जननायकों के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेकर सद्गुणों को आत्मसात करना चाहिए।

विकसित भारत में आदिजाति समाज के विशेष योगदान के लिए जागरूक होने का आह्वान करते हुए मंत्री ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने समाज की कुरीतियों को दूर करने से लेकर अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ाई तक नेतृत्व किया था। राज्य सरकार की जनजातीय विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

मंत्री ने बताया कि पिछले तीन दशकों में राज्य सरकार ने दूरस्थ गांवों तक पहुंचकर जनजातीय समुदाय के लिए व्यापक विकास कार्य किए हैं। उन्होंने युवाओं से शिक्षा और व्यवसाय के क्षेत्र में आगे बढ़ने तथा समाज के लिए उपयोगी बनने का आग्रह किया।

इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र के साथ वृक्षारोपण, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक होने, तथा स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देकर स्थानीय व्यवसाय को प्रोत्साहन देकर लोक संस्कृति और विरासत को सुरक्षित रखने की प्रधानमंत्री की मुहिम से जुड़ने का अनुरोध किया।

वीएनएसजीयू के कुलपति डॉ. किशोरसिंह चावड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के निर्माण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। भगवान बिरसा मुंडा की संघर्षगाथा का उल्लेख करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से कुशल, सक्षम और शिक्षित बनकर समाज और देश का गौरव बढ़ाने की अपील की।

इस अवसर पर कुलसचिव आर.सी. गढ़वी, अखिल भारतीय जनजाति कार्य प्रमुख निलेशभाई सोलंकी, एबीवीपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण भूतड़िया, प्रदेश मंत्री समर्थ भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रफुल चूड़ासमा, नारी पुरस्कार से सन्मानित उषाबेन वसावा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे