home page

रामनगर सूजाबाद में पुलिस टीम ने छापेमारी कर बरामद की 30 हजार कफ सिरफ की बोतलें

 | 
रामनगर सूजाबाद में पुलिस टीम ने छापेमारी कर बरामद की 30 हजार कफ सिरफ की बोतलें


रामनगर सूजाबाद में पुलिस टीम ने छापेमारी कर बरामद की 30 हजार कफ सिरफ की बोतलें


—ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर में अवैध रूप से किया गया था भंडारण,पुलिस टीम गोदाम मालिक की तलाश में जुटी

वाराणसी,09 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नशीले कफ सिरप तस्करी रैकेट के खिलाफ गठित एसआईटी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। टीम ने मंगलवार को रामनगर क्षेत्र के सूजाबाद इलाके में छापेमारी कर एक ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर से हजारों कार्टून में भरी लगभग 30 हजार कफ सीरप की बोतलें बरामद की। इसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है। सूचना पाकर पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए।

एसआईटी टीम को सूचना मिली थी कि सूजाबाद में प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर में छिपाकर रखा गया है। टीम ने डीसीपी क्राइम टी. सरवणन के नेतृत्व में मौके पर पहुंच कर छापेमारी की। छानबीन में सामने आया कि राहुल नाम के युवक ने इस जगह को किराए पर लिया था। यहां झोले का कारखाना बताकर प्रतिबंधित सीरप रखा जाता था। पुलिस टीम की जांच में सामने आया कि यह गोदाम कफ सिरप तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल के नेटवर्क से जुड़ा है। डीसीपी क्राइम टी. सरवणन ने छापेमारी की पुष्टि की। उन्होंने मीडिया कर्मियों को बताया कि यह कफ सिरप तस्करी नेटवर्क के बड़े सिंडिकेट से जुड़ी हो सकती है। जांच में देखा जा रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर कोडीन युक्त कफ सिरप किस चैनल के माध्यम से वाराणसी में पहुंच रहा था और इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था। गोदाम को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि थाना रोहनिया और रामनगर की संयुक्त पुलिस टीम ने छापेमारी की कार्रवाही की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी