पुलिस ने तस्कर को दबोचा,5.13 किलोग्राम गांजा जब्त
उरई, 9 दिसंबर (हि.स.)। जनपद में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर रात एक अन्तर राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया । उसके पास करीब 5.13 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसका बाजार मूल्य लगभग पांच लाख रुपये है।
पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली पुलिस टीम ने सोमवार देर रात को ग्राम अकोढी दुबे तिराहे के पास एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम जालौन के ग्राम खकशीस निवासीशिवम सेंगर बताया। उसके पास से 5 किलो 130 ग्राम अवैध गांजा, मोटरसाइकिल और एक स्मार्टफोन बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की है। इसके अलावा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह गांजा कहां से आया था और इसका वितरण कहां किया जाना था। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है।
----
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

