home page

पुलिस ने चाेरी के माल समेत एक आरोपित काे दबोचा

 | 
पुलिस ने चाेरी के माल समेत एक आरोपित काे दबोचा


बांदा, 9 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में नरैनी थाना पुलिस ने सिर्फ 6 घंटों के भीतर ऑटो रिक्शा की स्टेपनी मय टायर चोरी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई स्टेपनी और टायर भी बरामद कर लिया गया है।

नरैनी थाना में तैनात उप निरीक्षक कल्वे अब्बास ने मंगलवार को बताया कि ग्राम भवई निवासी संजय ने 9 दिसंबर 2025 को थाने में तहरीर देकर बताया कि 8 नवंबर 2025 की रात उनके घर के सामने खड़े ऑटो रिक्शा से स्टेपनी मय टायर चोरी कर लिया गया। काफी खोजबीन के बाद भी चोरी का सामान नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को लिखित सूचना दी। इस सूचना के आधार पर थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। गश्त एवं चेकिंग के दौरान जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने भवई मोड़ से एक आराेपित काे दबोच लिया। गिरफ्तार आराेपित रामहित

पुत्र चतुरेश निवासी ग्राम भवई है। उसके कब्जे से चाेरी की गई स्टेपनी व टायर बरामद कर लिया गया है। आरोपित काे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह