ऊना के वकील से मांगी 20 लाख की फिरौती, हरियाणा के गैंगस्टर की धमकी
ऊना, 09 दिसंबर (हि.स.)। जिला ऊना में अब एक अधिवक्ता से 20 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको हरियाणा का एक गैंगस्टर बताया और अधिवक्ता को फोन कर 20 लाख रुपए देने की बात कहीं। पैसे नहीं देने पर अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिला एवं सत्र न्यायालय ऊना में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता अरुण कुमार निवासी अंबोटा ने पुलिस थाना ऊना में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस के पास दी तहरीर में अधिवक्ता अरुण कुमार ने बताया कि 8 दिसंबर को वह कोर्ट काम्प्लेक्स ऊना में मौजूद थे। इस दौरान उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। उक्त कॉल 2 मिनट 37 सेकंड की थी। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको हरियाणा का गैंगस्टर बताया और उससे 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। उक्त व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि पैसे न देने पर उन्हें गोली मार दी जाएगी।
अरुण कुमार ने बताया कि यह उसे धमकी मिलने का यह पहला मामला नहीं है। उसे 2022 से लगातार ऐसे धमकी भरे फोन आ रहे है। वर्ष 2022 में उसने गगरेट पुलिस थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। अब एक बार फिर से धमकी भरा फोन आने से उसे व उसके परिवार को खतरा है।
अधिवक्ता अरुण कुमार ने एसपी ऊना को शिकायत पत्र सौंपकर सुरक्षा उपलब्ध करवाने व धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
गौरतलब है जिला ऊना में पिछले कुछ समय से फिरौती मांगने के मामले सामने आ रहे है। ऊना के बड़े कारोबारियों व नेताओं को धमकी भरी कॉल्स आ चुकी है। हालांकि पुलिस ने हाल ही में कुछ युवकों को गिरफ्तार भी किया था। लेकिन इसके बावजूद धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
उधर, एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन तफ्तीश में जुट गई है।
-----------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

