home page

सुलतानपुर में सरेराह युवक का अपहरण करके हत्या, पहले दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दो गिरफ्तार

 | 
सुलतानपुर में सरेराह युवक का अपहरण करके हत्या, पहले दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दो गिरफ्तार


सुलतानपुर में सरेराह युवक का अपहरण करके हत्या, पहले दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दो गिरफ्तार


सुलतानपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के चांदा थाना अंतर्गत साढा पुर गांव के अमन यादव को बीती रात अराजक तत्वों ने मारते हुए आर्टिगा कार में जबरन बैठा लिया। अपहरण कर युवक की हत्या कर दी। शव को इब्राहिमपुर पुल के पास फेंक दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस ने इस प्रकरण में दाे आरोपिताें मयंक यादव, शिवम यादव करे गिरफ्तार कर लिया है।

चांदा कोतवाली क्षेत्र के साढपुर गांव में बीती रात कार से युवक का अपहरण किया गया। स्कूल के मैदान में उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वहां खून बिखरा मिला है। सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। युवक के अपहरण की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। अपहरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपहरण के बाद पुलिस को सूचना मिलते ही रात भर पुलिस सर्च आपरेशन करती रही। परिजन अनहोनी की आशंका जताते रात भर परेशान रहे। पुलिस ने अपहृत अमन यादव का शव रविवार की सुबह इब्राहिम पुर घाट पर बरामद किया। अमन यादव माता पिता की इकलौती संतान था । चांदा कोतवाल दीपेन्द्र सिंह ने रविवार को बताया कि शव बरामद करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि आरोपित मयंक यादव, शिवम यादव की गिरफ्तारी कर ली गयी है और उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उन्हाेंने बताया कि घटना की वजह आपसी विवाद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त