युवक की पिटाई, जातिसूचक टिप्पणियों पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज
शिमला, 05 नवंबर (हि.स.)। जिला शिमला के चौपाल उपमण्डल के तहत कुपवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक के साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस थाना कुपवी में मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार पुत्र सीता राम, निवासी गांव ढोटाली (कोठीधार), तहसील कुपवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 नवम्बर को जब वह अपने घर लौट रहा था, तो गांव के ही कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया।
शिकायत के अनुसार श्याम सिंह पुत्र निक्का राम, अखिल पुत्र दौलत राम, सुशील पुत्र देवी राम, कपिल पुत्र राजेंद्र और गोविंद पुत्र मोहाल लाल, सभी निवासी गांव ढोटाली, पोस्ट ऑफिस भालू, तहसील कुपवी, जिला शिमला ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की, उसे जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस के अनुसार भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 115(2), 191(2), 190, 351(2), 352 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(1)(r) और 3(1)(s) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

