पचास हजार का इनामी योगी उर्फ योगेन्द्र गिरफ्तार
हथियार एवं कारतूस किए बरामद,योगी के विरुद्द 19 मामले दर्ज
धौलपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। धौलपुर जिला पुलिस को रविवार को इनामी बदमाशों एवं अवैध हथियारो की धरपकड के अभियान में बडी सफलता मिली है। पुलिस ने ईनामी दस्यु धर्मर्मेन्द्र उर्फ लुक्का गैंग के सक्रिय सदस्य एवं 50 हजार के अन्तर्राज्यीय इनामी बदमाश योगी उर्फ योगेन्द्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 02 अवैध हथियार मय 16 कारतूस जिंदा मय 02 पट्टा व 01 खाली कारतूस बरामद किए हैं।
एसपी विकास सांगवान ने बताया कि 50 हजार रूपये का अन्तर्राज्यीय ईनामी बदमाश योगी उर्फ योगेन्द्र पुत्र राजवीर जाति गुर्जर निवासी तिलोन्दा पुलिस थाना सरायछोला जिला मुरैना मध्यप्रदेश थाना आंगई इलाके के विरजा गांव के बीहड में सियाराम के माले के पास अवैध हथियारों के जखीरे के साथ किसी बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक मे है। इस सूचना पर पुलिस थाना आंगई एवं डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर विरजा गांव के बीहड में सियाराम के माले से ईनामी बदमाश योगी उर्फ योगेन्द्र को अवैध हथियारों के भारी जखीरे के साथ धर दबोचा। सांगवान ने बताया कि कुल पचास हजार के इनामी अन्तर्राज्जीय बदमाश योगी उर्फ योगेन्द्र की गिरफ्तारी पर धौलपुर पुलिस द्वारा 20 हजार, मुरैना पुलिस द्वारा 10 हजार रूपये, श्योपुर पुलिस द्वारा 10 हजार एवं ग्वालियर पुलिस द्वारा 10 हजार रूपये की ईनाम घोषित है। इनामी बदमाश दस्यु योगी उर्फ योगेन्द्र गुर्जर का मध्यप्रदेश व धौलपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में आंतक का पर्याय बना हुआ था। योगी के विरूद्व धौलपुर के अलावा मध्यप्रदेश के मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर एवं भरतपुर के पुलिस थानों में मारपीट, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार, सरकारी कार्मिको से मारपीट, एससी/एसटी एक्ट के करीब 19 प्रकरण दर्ज है।
उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में पिछले एक माह में जिला पुलिस ने 06 ईनामी बदमाशो को गिरफ्तार एवं 24 आदतन अपराधियों की नई हिस्ट्रीशीट ओपन कर अपराधियों पर कडा शिकंजा कस दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

