home page

21 किलो गांजे के साथ दो युवक गिरफ्तार

 | 

सिलीगुड़ी, 29 सितंबर (हि.स.)। एनजेपी थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के नाम लिटन उरांव और जामीर हुसैन है। दोनों कूचबिहार के दिनहाटा का निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिनहाटा निवासी लिटन उरांव और जामीर हुसैन कूचबिहार से सिलीगुड़ी में गांजा तस्करी के लिए मंगलवार रात पहुंचे। जिसकी भनक एनजेपी थाने की पुलिस को लग गई। इसके बाद पुलिस ने तीनबत्ती मोड़ इलाके में छापेमारी कर दोनों युवकों को पकड़ लिया। जब युवकों की तलाशी ली तो 21 किलो गांजा बरामद हुआ। बाद में पुलिस ने दोनों युवकों को एनडीपीएस धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार