home page

पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपित गिरफ्तार,एक को लगी गोली

 | 
पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपित गिरफ्तार,एक को लगी गोली


दुष्कर्म का प्रयास करते हुए बालिका का वीडियो बनाने का है आरोप

झांसी, 6 दिसंबर (हि.स.)। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को झांसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली। थाना गरौठा पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपित के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे पुलिस सुरक्षा में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने मौके से एक देशी तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश में थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की। खुद को घिरता देख एक आरोपित ने फरार होने की कोशिश में पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसका दूसरा साथी मौके पर ही दबोच लिया गया।

सीओ गरौठा असमा वकार ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों भाइयों ने 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ कुकर्म का प्रयास करते हुए उसका वीडियो बनाया था। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परिवार से 5 लाख रुपये की मांग की गई। उनकी इस हरकत से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया था। पीडि़त परिवार द्वारा दी गई तहरीर पर थाना गरौठा में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद से दोनों आरोपित फरार चल रहे थे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान वैभव पटसारिया (19 वर्ष) और उसके बड़े भाई विशाल पटसारिया (21 वर्ष) निवासी मोहल्ला रामनगर, करबला के रूप में हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया