लोकेशन देकर ट्रकों को पार कराने वाला कथित पत्रकार गिरफ्तार
बांदा, 6 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बांदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस लोकेशन देकर अवैध मोरम और गिट्टी से भरे ट्रकों को पार कराने का दबाव बनाने, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से अभद्रता व हाथापाई करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को अतर्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित की पहचान आलोक गर्ग पुत्र रामबालक गर्ग निवासी कस्बा एवं थाना अतर्रा, जनपद बांदा के रूप में हुई है, जो स्वयं को कथित पत्रकार बताकर खनन विभाग और पुलिस टीमों की लोकेशन अवैध खनन करने वालों को भेजता था।
जानकारी के अनुसार, 05 दिसंबर 2025 की रात कस्बा अतर्रा नो-एंट्री इलाके में आरोपित ने अवैध खनिज लदे ट्रकों को रास्ता देने के लिए तैनात पुलिसकर्मी पर दबाव बनाया। विरोध करने पर उसने पुलिसकर्मी से हाथापाई, अभद्रता और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद थाना अतर्रा में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
आज शनिवार को थाना अतर्रा पुलिस ने आरोपी आलोक गर्ग को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि बांदा पुलिस संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर अवैध खनन एवं उसके परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अवैध खनन, परिवहन या ऐसी गतिविधियों को संरक्षण देने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

