home page

जींद : रंजिश में छोटे भाई ने की थी बड़े भाई की हत्या, फिर जलाया

 | 
जींद : रंजिश में छोटे भाई ने की थी बड़े भाई की हत्या, फिर जलाया


जींद, 5 नवंबर (हि.स.)। गांव अमरहेड़ी में लगभग सवा माह पहले हुई अध्यापक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के छोटे भाई राजेश उर्फ कोकन को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में राजेश ने बताया कि उसकी अपने ही बड़े भाई से रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश के चलते पहले उसकी हत्या की और फिर सबूतों को नष्ट करने के लिए शव को घर में आग लगा दी थी।

सदर थाना पुलिस ने छोटे भाई को गिरफ्तार कर अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपित से हत्या में शामिल अन्य लोगों, वारदात में प्रयोग वाहन समेत अन्य तथ्यों को जुटाएगी। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। सदर थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बुधवार को बताया कि मूलत: गांव जैजैवंती हाल आबाद गांव अमरहेड़ी निवासी राजकुमार की गत 20 सितंबर को अपने मकान में संदिग्ध हालात के चलते जिंदा जलने से मौत हो गई थी। घटना वाली रात मृतक की पत्नी सुनीता भिवानी अस्पताल में अपनी डयूटी पर गई थी।

बेटी परीक्षा की कोचिंग के लिए दिल्ली गई थी। बेटा हिमांशु अपने चाचा के पास रोहतक गया हुआ था। परिजनों ने राजकुमार की मौत पर संदेह जताया था। जिस पर पुलिस ने मृतक के बेटे हिमांशु की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या कर शव को खुर्दबुर्द करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने जांच को आगे बढाया तो मृतक के छोटे भाई राजेश उर्फ कोकन का नाम सामने आया।

पुलिस ने राजेश का काबू कर पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि अंदरूनी रंजिश के चलते राजकुमार की हत्या की गई थी। घटना वाली रात को उन्होंने घर में घुस कर राजकुमार पर डंडे से वार किया। जिससे वह बेसुध हो गया। फिर उसे गाड़ी में डाल कर एकांत में ले गए। जहां पर उसे बेरहमी से डंडों से पीटा गया। उसी दौरान राजकुमार की मौत हो गई। जिस पर शव का गाड़ी में डाल कर उसके घर लाया गया। सबूत नष्ट करने के लिए शव को कमरे में डाल आग लगा दी थी और फरार हो गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा