home page

हिण्डाल्को का गायब 10 टन एल्युमिनियम बरामद, तीन गिरफ्तार

 | 
हिण्डाल्को का गायब 10 टन एल्युमिनियम बरामद, तीन गिरफ्तार


सोनभद्र, 01अक्टूबर (हि.स.)। पीपरी थाना क्षेत्र में स्थित हिण्डाल्को एल्युमिनियम प्लांट से 29.85 टन एल्युमिनियम लेकर महाराष्ट्र के लिए निकले ट्रक के लापता होने के मामले में पुलिस ने दस टन एल्युमिनियम, दो ट्रक व एक कार बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद एल्युमिनियम की अनुमानित कीमत 31 लाख रुपये है।

एडीशनल पुलिस अधिक्षक कालू सिंह ने मंगलवार को बताया की 20 अगस्त को थाना पिपरी पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि हिन्डाल्को कम्पनी का माल एल्यूमिनियम कुल भार 29.825 मिट्रिक टन कीमत 91 लाख, 75 हजार, 51 रूपये है जो 31 जुलाई को एक ट्रक पर लोड कर हिन्डाल्को रेनुकुट से जे0एस0डब्लू स्टील लिमिटेड डोल्वी महाराष्ट्र भेजा गया था। उपरोक्त ट्रक युनुस अंसारी पुत्र अब्दुल रसीद निवासी पोस्ट जरवा, थाना जरही, जनपद हजारीबाग झारखण्ड के नाम से पंजीकृत है। लेकिन अभी तक माल पहुंचा नहीं, रास्ते में वाहन स्वामी की साजिश से वाहन चालक द्वारा गायब कर दिया गया है।

उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा जांच शुरू किया गया। जांच में लगी पुलिस टीम ने मंगलवार को 11बजे एक सूचना के आधार पर खाडपाथर के जंगल से एक ट्रक पर लदा हुआ एल्युमिनियम को दुसरी ट्रक में लोड करते समय पकड़ लिया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से 10टन एल्यूमिनियम कीमती 31 लाख रुपये दो ट्रक व एक कार बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में इस्माइल पीर मोहम्मद शेख निवासी अन्नासाम नगर चिचंवड महाराष्ट्र, अजमत अली निवासी जीन्सी खास गेट औरंगाबाद, महाराष्ट्र और सैय्यद फजल निवासी भरत नगर बालूज, थाना बालूज, जनपद औरंगाबाद, महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 10 टन एल्यूमिनियम दो ट्रक एक कार व 52 साै रूपये नगद बरामद किया गया है। अग्रिम कार्यवाही कर इन्हें जेल भेजा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी