home page

पत्नी से अवैध संबंध के शक में रिश्तेदार भाई पर कुल्हाडी से हमला

 | 
पत्नी से अवैध संबंध के शक में रिश्तेदार भाई पर कुल्हाडी से हमला
पत्नी से अवैध संबंध के शक में रिश्तेदार भाई पर कुल्हाडी से हमला


जयपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। विश्वकर्मा थाना इलाके में एक युवक ने रिश्ते में लगने वाले भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घायल युवक को कांवटिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि आरोपित ने पत्नी से अवैध संबंध के शक पर पीडित युवक से झगड़ा कर सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर लहूलुहान किया है। पुलिस घायल के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है।

जांच अधिकारी एएसआई मदनलाल ने बताया कि औरंगाबाद ( उत्तर प्रदेश ) निवासी इक्कीस वर्षीय युवक विश्वकर्मा शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि वह रोड नंबर-17 पर किराए पर रहकर फैक्ट्री में काम करता है। घायल व्यक्ति फैक्ट्री से काम कर घर लौटा था। घर में घुसने के दौरान ही आरोपित रिश्तेदार भाई अजय ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार किया। बचाव करने पर चेहरे के बाएं हिस्से पर कुल्हाड़ी से चोट लगने पर खून निकलने लगा। लोगों को इकट्ठा होते देखकर हमलावर रिश्तेदार फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से लहूलुहान हालत में उसे कांवटिया अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के दौरान पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपित रिश्तेदार भाई अजय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि आरोपित रिश्तेदार उससे रंजिश रखता है। उसे शक है कि उसकी पत्नी से उसके अवैध संबंध है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। पुलिस पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप