home page

पुलिस वाहन चालक सिपाही को गोली मारी

 | 
पुलिस वाहन चालक सिपाही को गोली मारी


अजमेर, 9 दिसंंंबरर(हि.स.)। राजस्थान में अजमेर जिले के विजयनगर पुलिस थाने में तैनात एक सिपाही को रात्रि गश्त के दौरान बदमाशों ने सीने के नीचे गोली मार दी। सिपाही पुलिस थाना अधिकारी को रात्रि घर छोड़ कर वापस गश्त मार्ग से लौट रहा था। तीन बदमाशों को रास्ते में देर रात्रि पाकर पूछताछ की तो बदमाशों ने पहले तो चालक सीताराम गुर्जर के साथ मारपीट की और फिर रिवॉल्वर से उसके सीने में गोली मार दी। गोली चालक के सीने में फंस गई। चालक को गंभीर हालत में अजमेर के जेएलएन अस्पातल में भर्ती करवाया गया।

पुलिस थाना अधिकारी करण सिंह ने बताया कि वारदात थाने से दो किलोमीटर दूर हुई है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। वारदात मंगलवार सुबह करीब पौने चार बजे हुई है। जानकारी के अनुसार नाकेबंदी कर पुलिस वाहनों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान एक गाड़ी में सवार तीन लोगों ने फरार होने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने उन्हे जबरन रोका तो उन्होंने चालक को गोली मार दी और फिर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए टीम गठित की है। मौके पर एफएसएल टीम को जांच के लिए लगाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष