विधायक का फर्जी कार्ड और विधायक पास कार पर लगाकर घूमने वाला कार मालिक को पुलिस ने दबोचा
जयपुर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। चौमूं थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया का फर्जी कार्ड और विधायक पास कार पर लगाकर घूमने के मामले में कार मालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्टीकर लगी कार को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि चौमू थाने में विधायक रामनिवास गावड़िया ने बीस सितम्बर को मामला दर्ज करवाया कि तीन अगस्त को एक व्यक्ति टाटियावास टोल प्लाजा पर कार लेकर पहुंचा। कार पर उसके नाम विधायक और स्टीकर लगा हुआ था। टोल प्रशासन की सूचना पर विधायक ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में बगरू निवासी पवन कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर उसकी कार को भी जब्त कर लिया है।
गौरतलब है कि कार में कुछ युवक घूम रहे थे। टाटियावास टोल पर जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने कार्ड और विधायक पास दिखाया। शक होने पर टोल मैनेजर ने जब जांच तो वे फर्जी पाए गए। मौका देखकर आरोपित वहां से कार लेकर भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश