सिरसा: एफडी करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

 | 

सिरसा, 14 अप्रैल (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने एसबीआई बैंक की जीवन नगर शाखा में कार्यरत सफाई कर्मचारी को बैंक में एफडी करने के नाम पर 25 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार किया है।

रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान अजय निवासी सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गांव बणी निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव का ही अजय कुमार एसबीआई बैंक की जीवन नगर शाखा में बतौर सफाई कर्मचारी नियुक्त है। वह 18 अक्टूबर 2023 को बैंक शाखा मेंं एफडी करवाने के लिए गया था । इसी दौरान अजय कुमार बैंक में मिला और उससे 25 हजार रुपये लेकर कहा कि आपकी एफडी हो गई है।

आरोपी अजय कुमार ने पीडि़त व्यक्ति को फोन किया कि आपकी एफडी दोबारा करनी पड़ेगी, पैसे आपके खाते में वापस आ गए हैं, आप हमें ओटीपी नंबर बता दें। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त व्यक्ति के मोबाइल पर जैसे ही ओटीपी आया उसने अजय कुमार को अपना ओटीपी बता दिया। उसके बाद अजय ने 25 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त व्यक्ति ने बैंक डिटेल चेक की तो उसकी बैंक में कोई एफडी नहीं थी और न ही अकाउंट में पैसे थे। जिस पर पीडि़त ने पुलिस को शिकायत दी। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी से ली गई राशि भी बरामद कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ जारी है और पूछताछ के दौरान जो भी व्यक्ति घटना में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

--

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma