home page

शिमला में चरस के साथ एक गिरफ्तार

 | 
शिमला में चरस के साथ एक गिरफ्तार


शिमला, 2 अक्टूबर (हि.स.)। शिमला पुलिस ने मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ चल रहे अभियान में एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार देर शाम पुलिस की टीम गश्त के दौरान सदर थाना अंतर्गत विलो होटल क्षेत्र पहुंची।

पुलिस टीम ने उस क्षेत्र के पास खंडेर बिल्डिंग की जांच की जहां अक्सर नशे में धुत व्यक्ति पाए जाते हैं। पुलिस ने मौके से श्याम सिंह (56) ​पुत्र साध राम निवासी ठियोग के कब्जे से 80.240 ग्राम चरस बरामद की।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा