सोने-चांदी व डायमंड का नेकलेस चोरी करने वाला एक नाबालिग पकड़ाया
दंतेवाड़ा, 1 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के बचेली थाना क्षेत्र अंर्तगत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की रहने वाली महिला के घर से डायमंड नेकलेस चोरी करने वाले एक नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि नाबालिग ने आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी और डायमंड के नेकलेस की चाेरी की थी। मामले की शिकायत के 3 दिन के बाद पुलिस ने चाेरी के नाबालिक आरोपित को पकड़ कर उसके कब्जे से चाेरी के जेवरात बरामद कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बचेली के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की रहने वाली गीता विश्वकर्मा ने पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर चोरी की रिपाेर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि 28 सितंबर की रात घर में इंटरलॉक दरवाजा को तोड़कर आलमारी में रखे डायमंड नेकलेस, सोने चांदी और 1 नग टीव्ही की चोरी हुई थी। जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 23 हजार रुपये है। महिला की शिकायत के बाद चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई। बचेली के ही वार्ड क्रमांक 1 छन्नूपारा के रहने वाले एक नाबालिग को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया था। उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसने अपना जुर्म कबूल लिया। उसने पुलिस को बताया कि सारे जेवर को चोरी कर अपने घर में छिपाकर रखा है। फिर पुलिस ने इन सभी जेवर और सामानों को बरामद कर लिया।
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि चोरी के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा गया है, उसने अपना जुर्म कबूल लिया है। कार्रवाई के उपरांत आज मंगलवार काे पकड़े गये नाबालिक काे किशोर न्याय बोर्ड दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे