एयर होस्टेज की नौकरी का झांसा देकर युवती से तीन लाख रुपये की ठगी
कानपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर बाबूपुरवा की एक युवती से तीन लाख रुपये की ठगी करने का मामला शनिवार को सामने आया है। पीड़ित ने संस्थान संचालक के खिलाफ किदवईनगर थाना में धोखाधड़ी और जानमाल की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
बाबूपुरवा में रहने वाली पीड़ित कहकशां किदवई नगर स्थित एप्टेक एकेडमी नाम के संस्थान में एयर होस्टेज बनने का प्रशिक्षण ले रही थी। उसने बताया कि संस्थान के संचालक अभिनव श्रीवास्तव ने उससे तीन लाख रुपये का पैकेज बताते हुए कहा था कि पचास हजार रुपये देने पर छह महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद दो लाख पचास हजार रुपये देने पर इंडिगो एयरलाइंस में बतौर एयर होस्टेज ज्वाइनिंग करवा दी जाएगी।
पचास हजार रुपये लेने के बाद संचालक ने उसे स्वीकृति रसीद देते हुए कहा कि जितनी जल्दी ढाई लाख रुपये और दे देगी उसकी नौकरी लग जाएगी। किसी तरह पीड़िता ने ढाई लाख रुपये भी दे दिए। आरोप है कि संचालक अभिनव ने उसे धोखा देते हुए एयरलाइंस के नाम से एक मेल भी भिजवाई, लेकिन नौकरी नहीं लगी। काफी समय बीतने के बावजूद जब उसे ठगी का अहसास हुआ तो उसने संचालक अभिनव से अपने पैसे वापस मांगे। इस पर आरोपित ने पैसे न देने की बात कहकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। पीड़िता ने आरोपित अभिनव के खिलाफ किदवईनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap