फुजैल हत्याकांड : शराब पार्टी के दौरान हुई कहासुनी में दागी गई गोलियां , तीन गिरफ्तार
सुलतानपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। धम्मौर थाने के सरकंडेडीह गांव में शराब के नशे में धुत होकर कुछ युवाओं ने बात ही बात में अपने ही साथी को गोली मार कर हत्त्या कर दी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बुधवार को मुख्य आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।
गांव निवासी उबैद खान ने पुलिस को तहरीर दी कि गांव के नैय्यर ऊर्फ बंगाली, अरशद ऊर्फ टेनी, मिनहाज व तीन अज्ञात हाथ में तमंचा लेकर आए और मेरे पुत्र फुजैल खान (19) से गाली गलौज करने लगे। नैय्यर के साथियों ने उसे ललकारा जिस पर उसने तमंचे से फुजैल पर गोली दाग़ दी। गोली उसके सिर में लगी और वो गिर पड़ा। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकरा गय, जहां डॉक्टर ने मंगलवार को उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराते हुए पिता की तहरीर पर मुकदमा लिखा था।
धम्मौर पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी नैय्यर उर्फ बंगाली सुत मो. लतीफ, अरशद सुत अकरम उर्फ टेनी और मिनहाज सुत अनीस खान निवासीगण ग्राम शाहपुर सरकण्डेडीह थाना धम्मौर को महेश्वरगंज पुल के पास से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष तरुण पटेल ने बताया कि आरोपियों के पास से आला कत्ल 32 बोर एक तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। एसओ ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम सबने शराब पी रखी थी। इसी दौरान साथियों में कहासुनी के दाैरान गोली चल गई और वह फुजैल को जा लगी।
हिन्दुस्थान समाचार / दया शंकर गुप्ता / राजेश