पड़ोसी दंपती पर फलदार पेड़ काटने का आरोप, एफआईआर दर्ज

शिमला, 04 जुलाई (हि.स.)। शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के मोलगी गांव में एक व्यक्ति की जमीन पर उसके पड़ोस में रहने वाली दम्पति द्वारा अवैध रूप से फलदार पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में पुलिस थाना झाखड़ी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 329(3) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम दास पुत्र स्वर्गीय सिंबू राम निवासी गांव मोलगी, डाकघर लवणा, तहसील रामपुर, जिला शिमला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी जमीन खसरा नंबर 55 पर उसके पड़ोसी उत्तम सेन पुत्र बाला राम और उसकी पत्नी ने गैरमौजूदगी में दो सेब के पेड़, दो चुली और दो पलाम के पेड़ काट डाले हैं।
शिकायतकर्ता पुरुषोत्तम दास ने बताया कि उक्त भूमि उसकी निजी मिल्कियत है और उसने इस जमीन की डिमार्केशन पहले ही उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) रामपुर से करवाकर अधिकृत रूप से सीमा तय करवा ली थी। इसके बावजूद पड़ोसियों द्वारा पेड़ों की अवैध कटान की गई है, जिससे उसे आर्थिक और मानसिक क्षति हुई है।
बहरहाल झाखड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। संबंधित आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा