ग्राम पंचायत में जांच के दौरान प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थक भिड़े, टीम भागी

 | 
ग्राम पंचायत में जांच के दौरान प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थक भिड़े, टीम भागी


ग्राम पंचायत में जांच के दौरान प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थक भिड़े, टीम भागी


बरेली, 5 अप्रैल (हि.स.) । तहसील फरीदपुर के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के नगलाजसी गांव में ग्राम पंचायत बजट की जांच करने पहुंची टीम के सामने ग्राम प्रधान गिरिजा देवी और पूर्व प्रधान वेद प्रकाश के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। जांच टीम जान बचाकर मौके से भाग गई और बिना जांच किए वापस लौट आई।

दरअसल, वर्तमान प्रधान के समर्थकों ने पूर्व प्रधान पर कार्यकाल के दौरान बजट गबन का आरोप लगाया था, जिसकी जांच के लिए डीएम ने सांख्यिकी अधिकारी और ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के एई को भेजा था। शनिवार को जब टीम गांव पहुंची, तभी दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद बढ़ गया। पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। जांच टीम ने बिना पुलिस बल के गांव में प्रवेश किया था, जबकि उन्हें 3 बजे पुलिस बल उपलब्ध कराने को कहा गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार