home page

बाड़मेर में बिना नंबर इनोवा से 3 क्विंटल से अधिक डोडा-चूरा बरामद, तस्कर फरार

 | 
बाड़मेर में बिना नंबर इनोवा से 3 क्विंटल से अधिक डोडा-चूरा बरामद, तस्कर फरार


बाड़मेर, 7 दिसंबर (हि.स.)। बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी कस्बे में रविवार अलसुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना नंबर की लग्जरी इनोवा कार से 3 क्विंटल 8 किलो 365 ग्राम अवैध डोडा-चूरा बरामद किया। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार को रोकने के लिए रोड पर स्टॉपर लगाए, जिससे वाहन के टायर पंक्चर हो गए, लेकिन इसके बावजूद तस्कर करीब एक किलोमीटर तक गाड़ी दौड़ाते हुए कृषि मंडी के पास गड्ढों में छोड़कर फरार हो गए। घटना अहिंसा सर्किल, गुड़ामालानी की है।

गुड़ामालानी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना नंबर की इनोवा कार में भारी मात्रा में डोडा-चूरा भरकर गुड़ामालानी की ओर लाई जा रही है। सूचना के आधार पर अहिंसा सर्किल पर मजबूत नाकाबंदी की गई। जैसे ही संदिग्ध इनोवा वहां पहुंची, पुलिस ने वाहन रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। स्टॉपर पर चढ़ने से टायर पंक्चर हो गए, इसके बावजूद तस्कर कार को भगाते रहे। पुलिस टीम ने पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी कृषि मंडी के पास कार छोड़कर फरार हो गए। तलाशी के दौरान कार से 16 कट्टों में करीब 46 लाख रुपए कीमत का डोडा-चूरा बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बरामद इनोवा कार चोरी की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार तस्करों की तलाश के लिए नाकाबंदी व संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल