home page

ढ़ेकवाह झरी दरी में मिला किशोरी का शव

 | 
ढ़ेकवाह झरी दरी में मिला किशोरी का शव
ढ़ेकवाह झरी दरी में मिला किशोरी का शव


मीरजापुर, 08 जून (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत ढ़ेकवाह झरी दरी में शनिवार को एक किशोरी का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया।

अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि राजापुर ढ़ेकवाह निवासिनी संतोषी (16) पुत्री किशन के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतका के शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं है। मृतका के परिजनों ने बताया कि सम्भवतः उनकी बेटी नहाने के लिए झरी दरी पर गई थी। इसी दौरान दरी में डूब जाने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश