दासपुर में कृष्णमंदिर का ताला तोड़कर चोरी
मेदिनीपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। दासपुर-दो क्षेत्र के भुयरा ग्राम स्थित कृष्णमंदिर में देर रात चोरी की घटना सामने आयी है। रविवार भोर लगभग 5.30 बजे खेत की ओर जाते वक्त ग्रामवासियों ने देखा कि मंदिर का दरवाजा खुला हुआ है और सारा पूजन सामग्री बिखरा पडा हुआ है। इससे ग्रामीणों के मन में संदेह पैदा हुआ।
ग्रामवासी जब करीब जाकर देखने लगे तो पाया कि मंदिर का ताला टूटा पडा है और भीतर अस्तव्यस्त स्थिति बनी हुई थी। तत्काल आसपास के लोग इकट्ठे हुए और जांच करने पर स्पष्ट हुआ कि रात में अज्ञात चोर मंदिर से दान की दो पेटियां, जिनमें क्रमश: दस हजार और छ: हजार रुपये रखे थे, चोरी कर ले गये।
इसके अलावा कृष्ण मूर्ति की चांदी की बांसुरी और कुछ चांदी के गहने भी गायब मिले। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने इस चोरी की घटना पर नाराजगी जतायी है और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

