home page

पुलिस लाइन में सिपाहियों का हाई-वोल्टेज ड्रामा, ईंट-पत्थर चले, दो निलंबित

 | 
पुलिस लाइन में सिपाहियों का हाई-वोल्टेज ड्रामा, ईंट-पत्थर चले, दो निलंबित


मीरजापुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस लाइन की बैरक में शनिवार शाम सवा सात बजे वह नज़ारा देखने को मिला जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते ऐसा रूप ले लिया कि दो सिपाहियों के बीच हाथापाई से लेकर ईंट-पत्थर तक चल गए। दोनों नशे में धुत थे और किसी को होश नहीं था।

सिपाही अखिलेश यादव और अरविंद कुमार के बीच बैरक में शुरू हुआ विवाद कुछ ही मिनटों में खुले मैदान तक पहुंच गया। गुस्से में तमतमाए दोनों एक-दूसरे पर टूट पड़े और मारपीट करते-करते बाहर निकल आए। हालात इतने बिगड़ गए कि दोनों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर तक फेंकने शुरू कर दिए, जिसमें दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं।

शोरगुल सुनते ही अन्य सिपाही मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से हंगामा शांत कराया। घायल दोनों सिपाहियों को तुरंत मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ लाइन मुनेंद्र पाल ने रिपोर्ट एसएसपी सोमेन बर्मा को दी।

उन्होंने बताया कि करीब तीन घंटे बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा