home page

दिनदहाड़े बाजार में कुल्हाडी से ताबड़तोड़ वार कर व्यापारी की हत्या

 | 
दिनदहाड़े बाजार में कुल्हाडी से ताबड़तोड़ वार कर व्यापारी की हत्या


बाड़मेर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। बालोतरा के सिवाना उपखंड क्षेत्र के पादरू कस्बे में बुधवार को अज्ञात नकाबपोश ने दिनदहाड़े एक व्यापारी की कुल्हाडी से वार से हत्या कर दी। व्यापारी अपनी दुकान पर बैठा था। बाइक पर आए नकाबपोश ने ताबड़तोड़ कुल्हाडी से वार किए। इसके बाद बाइक लेकर फरार हो गया। वारदात से कस्बे में सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्रित हो गए। बाजार बंद कर दिए। मृतक पादरू व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष थे।

जानकारी के अनुसार पादरू कस्बे में कुण्डल रोड पर व्यापारी उस्बलाल जैन (55)अपनी किराणा की दुकान बैठा था। बाइक सवार दुकान पहुंचा और कुल्हाड़ी से वार करने शुरू कर दिए। आसपास के दुकानदार पहुंचे तब तक आरोपी बाइक लेकर भाग गया। गंभीर हालत में व्यापारी को पादरू अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में दुकानदार, ग्रामीण बाजार में एकत्रित हुए।

घटना के विरोध में बाजार बंद किया। हत्यारे काे तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कुंदन कंवरिया, उप अधीक्षक नीरज शर्मा व पुलिस टीम कुछ समय बाद घटनास्थल पर पहुंची। सिवाना थाना प्रभारी इमरान खान ने बताया कि हत्या के मामले को टीमों ने सीसीटीवी के फुटेज खंगाले है। आसपास के व्यापारियों और लोगों से मामले को लेकर जानकारी ली जा रही है।

पुलिस अधीक्षक बालोतरा कुंदन कंवरिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की प्रारंभिक जांच में एक संदिग्ध सामने आया है। जिसे डिटेन कर लिया गया है। घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के रिपोर्ट देने के बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित