home page

एंटी नारकोटिक्स टीम के हत्थे चढ़े चार तस्कर, चालीस लाख का गांजा बरामद

 | 
एंटी नारकोटिक्स टीम के हत्थे चढ़े चार तस्कर, चालीस लाख का गांजा बरामद


प्रयागराज, 05 नवंबर (हि.स.)। उप्र की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की प्रयागराज आपरेशनल टीम ने बुधवार को गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को चित्रकूट जिले के मारकुण्डी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। टीम ने तस्करों के कब्जे से लगभग 40 लाख रुपये का अवैध गांजा, एक कार एवं तीन मोबाइल फोन और 3310 रुपये नकद बरामद किया है।

प्रयागराज एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी उपनिरीक्षक सतेन्द्र प्रधान ने बताया कि गिरफ़्तार गांजा तस्करों में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित नवगांव थाना एवं मोहल्ला परम कालोनी निवासी हरिश्चंद्र शिवहरे पुत्र स्वर्गीय घासीराम शिवहरे, बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के गुरहाथोक मटौंध गांव निवासी रवि शिवहरे पुत्र फूलचन्द्र शिवहरे, महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र के परहसां गांव निवासी गंगाराम कुशवाहा पुत्र जयपाल कुशवाहा, बांदा जिले के मटौंध थाना हरिसिनथोक मटौंध गांव निवासी सत्यप्रकाश शिवहरे उर्फ सोनू शिवहरे पुत्र स्वर्गीय राम कृपाल शिवहरे है। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा सस्तेदाम में खरीदकर लाते हैं और बांदा सहित आस—पास के जनपदों में इसकी सप्लाई करते हैं। इसी क्रम में बुधवार को गांजा लेकर आ रहे थे और पकड़े गए। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सभी को गिरफ्तार किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल