रायपुर : अवैध शराब बेचते एक महिला गिरफ्तार
रायपुर, 5 नवंबर (हि. स.)। थाना उरला पुलिस द्वारा आज बुधवार को एक महिला को अवैध रूप से शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर से सूचना मिली कि, भारती ध्रुव पति बैशाखु ध्रुव उम्र 34 साल साकिन बीएसयूपी कॉलोनी उरला थाना उरला जिला रायपुर अपने घर के पास अवैध रूप से देशी शराब बेच रही है। सूचना पर थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा तत्काल दबिश दी गई, जहाँ उक्त महिला से कुल 150 पौवा देशी शराब (मात्रा 27 लीटर) जब्त की गई। शराब की कीमत 15 हज़ार रुपये आंकी गयी है।
महिला के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार आरोपित महिला को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना उरला पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

