मीरजापुर ब्लेडवार कांड में बड़ा मोड़: मुख्य आरोपित का गंगा में उतराया शव मिलने से बढ़ी रहस्य की परतें
मीरजापुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। जिले को दहला देने वाले बहुचर्चित ब्लेडवार कांड में मंगलवार को चौंकाने वाला मोड़ आ गया। घटना के पांचवें दिन उस समय सनसनी फैल गई, जब पीड़ित युवती पर ब्लेड से हमला कर फरार हुए मुख्य आरोपित अब्दुल सैफ़ का शव गंगा नदी में उतराया हुआ मिला। शव शहर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि दयानंद स्कूल के पास दिखाई दिया, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम अब यह जांच में जुट गई है कि सैफ़ की मौत हादसा है, आत्महत्या है या फिर किसी साज़िश का परिणाम।
हमले के बाद से फरार था आरोपित
युवती के घर में घुसकर ब्लेड से गला रेतने के बाद अब्दुल सैफ़ फरार हो गया था। घटना के बाद से ही पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी और उसकी तस्वीर जारी कर जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी। घटना में घायल युवती का वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है।
लगातार प्रदर्शन, बढ़ा तनाव
वारदात के बाद मीरजापुर में माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया था। विभिन्न हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और सोमवार को 72 घंटे के भीतर आरोपित की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया था। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में भारी फोर्स तैनात कर दिया था।
मामले में अब तक पुलिस आरोपित के परिवार और रिश्तेदारों सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
सैफ़ की मौत पर सवाल—खुदकुशी, हादसा या साज़िश?
सैफ़ का शव मिलने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि क्या सैफ़ ने खुद गंगा नदी में छलांग लगाकर जान दी? क्या फरारी के दौरान डूब गया? या फिर किसी साजिश के तहत उसे मारकर नदी में बहा दिया गया?
स्थानीय लोग और मौजूद कुछ चश्मदीद यह भी दावा कर रहे हैं कि शव पर चेहरे और मुंह पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे, जिससे शक और गहराता जा रहा है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
घटनास्थल घर से महज 1 किमी दूरी पर जहां सैफ़ की लाश मिली है, वह जगह उसके घर से लगभग एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर है। इससे यह रहस्य और गहरा गया है कि आरोपी रात में घर के नजदीक ही कैसे पहुंचा और गंगा तक कब व कैसे पहुंचा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

