हथियार के बल पर गल्ला व्यवसायी से पांच लाख की लूट
भागलपुर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के ललमटिया थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित चावल कारोबारी की दुकान में बाइक सवार अपराधियों ने 5 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने बुधवार दोपहर को हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया है। घटना ललमटिया थाना क्षेत्र के पीपरपांती का है।
रोज की तरह आज भी चावल कारोबारी गौतम भगत अपनी दुकान में बैठे थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश उनकी दुकान में घुस गए और कट्टा निकालकर कारोबारी के सिर में लगा दिया। इसके बाद अपराधियों ने दुकान के गल्ले में रखे पांच लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित कारोबारी द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। मौके पर पहुंचे सिटी एसपी के. रामदास और डीएसपी राकेश कुमार 2 के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है। उधर पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर