home page

युवक की हत्या मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार

 | 
युवक की हत्या मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार


बांदा, 5 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के थाना तिंदवारी पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित मुख्य अभियुक्त का छोटा भाई है।

तिंदवारी थाना प्रभारी दीपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम खौड़ा में 2 नवंबर काे दो पक्षों के बीच भैंस के नांद में चारा खा लेने को लेकर विवाद हो गया था। इसमें हुई मारपीट में एक घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। इसी मामले में आज मुख्य आरोपित के छोटे भाई सुनीत कुमार पुत्र बड़कू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह