home page

यमुनानगर: पुलिस मुठभेड़ में एक गैंगस्टर घायल, दूसरा भी काबू, पूछताछ जारी

 | 
यमुनानगर: पुलिस मुठभेड़ में एक गैंगस्टर घायल, दूसरा भी काबू, पूछताछ जारी


यमुनानगर, 11 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर के थाना छप्पर क्षेत्र के गांव गोलनपुर के पास एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ के बाद दाे बदमाशाें काे गिरफ्तार कर लिया।

इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और दूसरे को भी पुलिस ने काबू कर लिया है। घायल गैंगस्टर का नागरिक अस्पताल में इलाज जारी है। वहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शनिवार शाम को यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़ हुई। जिसमे मुलाना के रहने वाले गैंगस्टर एक बदमाश को गोली लगी। जबकि उसके एक अन्य साथी को भी मुठभेड़ के बाद काबू किया कर लिया गया। दोनों गैंगस्टर लारेंस ग्रुप के शूटर बताए जा रहे है।

करनाल एसटीएफ टीम के जिला पुलिस उप अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि करनाल एसटीएफ को सूचना मिली थी कि यमुनानगर के इलाके में गैंगस्टर किसी वारदात को लेकर घूम रहे हैं। इस सूचना पर जब यहां एसटीएफ की टीम आई तो गैंगस्टर ने टीम के ऊपर फायरिंग की। दोनों और से 15 से 20 राउंड फायरिंग हुई। जिसके पुलिस की गोली एक गैंगस्टर के पैर में लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है। मामले में डॉक्टर से राय लेकर गैंस्टर से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि करनाल के किसी मामले में उनकी तलाश थी। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों से पूछताछ की जाएगी। जिसमें कुछ और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। नागरिक अस्पताल में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग