home page

उज्ज्वला योजना: उज्ज्वला तीन में अपडेट कर पाएंगे आवेदन

 | 
उज्ज्वला योजना: उज्ज्वला तीन में अपडेट कर पाएंगे आवेदन


उज्ज्वला योजना फेज-2 के लंबित आवेदकों के लिए राहत

धमतरी, 7 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के फेज-दो में गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले उन सभी हितग्राहियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है जिनका कनेक्शन अब तक स्वीकृत नहीं हो पाया था। इंडियन गैस एजेंसी धमतरी के संचालक मोहन अग्रवाल ने रविवार काे जानकारी देते हुए बताया कि उज्ज्वला दो के लिए फार्म भरने वाले कई पात्र आवेदकों के कनेक्शन तकनीकी कारणों से स्वीकृत नहीं हो सके थे, लेकिन ऐसे किसी भी आवेदन को रिजेक्ट नहीं किया गया है, बल्कि वे केवल अपडेट के लिए लंबित हैं। एजेंसी ने सभी ऐसे आवेदकों से शीघ्र संपर्क करने का आग्रह किया है, ताकि उनका आवेदन अपडेट होकर कनेक्शन स्वीकृत किया जा सके।

संचालक मोहन अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही उज्ज्वला योजना गरीब और पात्र परिवारों को रसोई गैस सुविधा उपलब्ध कराने की जनहितकारी पहल है। उज्ज्वला योजना 3 शुरू होने के साथ ही फेज-2 के लंबित आवेदनों को अपडेट करने का अवसर दिया गया है। उन्होंने बताया कि फेज-2 में आवेदन करने वाले कई हितग्राहियों को कनेक्शन मिल चुका है, जबकि कुछ आवेदन अधूरे दस्तावेज, तकनीकी त्रुटि या सत्यापन अधूरा होने के कारण लंबित रह गए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे सभी हितग्राही अब उज्ज्वला तीन के अंतर्गत अपने पुराने आवेदन को अपडेट कर गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ इंडियन गैस एजेंसी में स्वयं उपस्थित होना होगा।

एजेंसी में अपडेट प्रक्रिया जारी है और समय पर दस्तावेज जमा करने से कनेक्शन की स्वीकृति सुनिश्चित हो सकेगी। अग्रवाल ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा उज्ज्वला लाभार्थियों को गैस रिफिलिंग पर विशेष छूट, मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन और सुरक्षा किट उपलब्ध कराई जा रही है। यह योजना उन परिवारों के लिए अत्यंत उपयोगी है जहां पारंपरिक ईंधन का उपयोग स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक सिद्ध हो रहा है। एजेंसी द्वारा हितग्राहियों की सहायता के लिए विशेष काउंटर भी संचालित किया जा रहा है, जहां आवेदन अपडेट, दस्तावेज़ सत्यापन और योजना से संबंधित सभी जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा