कोरबा : महापौर ने आत्मानंद स्कूल में छात्र-छात्राओं को दिलाई स्वच्छता की शपथ
Oct 1, 2024, 17:37 IST
| कोरबा 1 अक्टूबर (हि.स.)।महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आज
मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पम्प हाउस स्थित आत्मानंद स्कूल में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ ग्रहण कराई तथा शहर को साफ-सुथरा रखने, स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संकल्प दिलाया। वहीं निगम के 32 विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर पार्षदों, जनप्रतिनिधियों की विशेष उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी