home page

बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता के आरोपित पर हुई एफआईआर दर्ज

 | 
बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता के आरोपित पर हुई एफआईआर दर्ज
बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता के आरोपित पर हुई एफआईआर दर्ज


जगदलपुर, 03 अप्रेल(हि.स.)। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत 18 मार्च 2024 को नगर सैनिक के पद पर पदस्थ शंकर नाग निवासी पल्लीगांव के द्वारा एक स्ट्रीट डॉग के उप्पर एयरगन से हमला कर बेरहमी से मौत के घात उतारा गया था। जिसके बाद आसपास के लोगो के द्वारा सूचना प्राप्त होने पर स्ट्रे सेफ फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा मामला को गंभीरता से लेते हुए परपा थाना प्रभारी जगदलपुर को आरोपी के खिलाफ आवेदन सौंपा गया था।

जिस पर थाना प्रभारी के आदेश पर डॉग को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया व रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ आज बुधवार को पशुक्रूरता अधिनियम भादवि की धारा 429 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। स्ट्रे सेफ फाउंडेशन के सदस्यों ने इस कार्यवाही हेतु मोहल्लेवासी एवं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से साथ देने वाले सभी लोगो का आभार व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे