किसान से रिश्वत लेते पकड़े गए धान खरीदी प्रभारी
Dec 18, 2023, 11:37 IST
|
अकलतरा ब्लॉक के अमोरा गांव के धान खरीदी प्रभारी देवेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है, जो जांजगीर-चाम्पा में है। उसे किसान से रुपये लेते वीडियो का वायरल होने के बाद, यह कदम उठाया गया है। सहकारी संस्थाएं के उप पंजीयक ने सस्पेंशन का आदेश जारी किया है। दरअसल, अमोरा गांव के धान खरीदी प्रभारी देवेंद्र सिंह का किसान से रुपये लेते वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद अकलतरा के सहकारिता विस्तार अधिकारी ने मामले की जांच की और रुपये लेने की पुष्टि होने के बाद खरीदी प्रभारी देवेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।